karwa chouth vrat 2024 top 5 rules in hindi : विभिन्ताओ से भरे इस भारत देश में करवाचौथ व्र त मनाने के अनेक प्रकार के तरीके है !
करवाचौथ व्रत रखने के बहुत सारे परम्परा अवं रीती रिवाज है ,फेर करवाचौथ व्रत के लिए कुछ ऐसे विशेष नियम है , आईए जानते है करवाचौथ व्रत के 5 विशेष नियम कौन कौन से है जानते है !
karwa chouth vrat 2024 top 5 rules in hindi |
करवाचौथ व्रत 2024 में कब है !
करवाचौथ व्रत इस बार 20 अक्तूबर दिन रविवार को है !
करवाचौथ व्रत के 5 विशेष नियम
करवा चौथ व्रत जो पूरे भारत भर के सुहागनी पत्नी अपने पति के लम्बी उम्र के लिए किये जाना वाले व्रत है , जिसमे पत्नी बिना पानी पिए दिन बार उपवास रहते है ,और शाम को चाँद को देख कर अपना व्रत तोड़ते है ,
करवाचौथ व्रत को निर्जला व्रत रखा जाता है
करवाचौथ व्रत में अनेक जगह सरगी का रिवाज होता है ,
सरगी किसे कहते है
सरगी जो सास अपने बहूओ को देते है , जिसमे अनेक प्रकार के सामान रहते है ,जैसे फल , मेवा ,मिठाई और महिला के सभी सिंगार के सामान रहते है !
विवाहित महिलाओ को करवाचौथ व्रत में ये 5 चीजे श्रृंगार में जरुर करे
करवाचौथ व्रत के दिन इन चीजो के मूल रूप से महिलाओ को धारण करना चाहिए , और करवा माता की विधि विधान से पूजा करने से सोभाग्य में विरिधि होता है और वैवाहिक जीवन खुशहाल बना रहता है ,
करवाचौथ व्रत में ये 5 चीजे श्रृंगार- मेहंदी , सिंदूर ,मंगलसूत्र ,चूड़ी ,बिंदी और बिछिया आदि , वैसे तो महिलाओ को सोला सिंगर करके करवा माता का पूजा पाठ करना चाहिए !
करवाचौथ व्रत रखने वाले सुहागिन महिलाओ को अपना व्रत जो है ,उसमे पूजा करने के बाद चंद्रदेव की पूजा करे ,उन्हें अधर्य दे ,फिर चाँद को देखकर ही अपना व्रत तोडना चाहिए !
करवाचौथ व्रत रखे महिलाओ को दान जरुर करना चाहिए !
करवाचौथ व्रत रखे महिलाओ को करवा माता की पूजा को शुभ दिशा जैसे पूर्व मुखी होकर करना चाहिए !
शास्त्रों के अनुशार पूर्व दिशा मुख में बैठ कर पूजा करना बेहद शुभ माना गया है !
0 टिप्पणियाँ