kawardha breaking news today : कुकदुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश सीमा से लगे हनुमत खोल अधचरा के पास का है ,जहा पर एक कार अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे खाई में गिर गई , रविवार सुबह 9 बजे
के आस पास मिले जानकारी अनुशार दुर्ग निवासी सचिन पुरानीक अपने पिता जी और बच्चे के साथ सतना से दुर्ग जा रहे थे !
इशी बीच तडके सुबह 5 बजे के आसपास हनुमत खोल अधचरा के पास मारुती सुजिकी कार अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे खाई में गिर गई !
यह भी पढ़े -- प्रतापपुर मुख्य मार्ग पर बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौके पर हुई मौत ! देखे विडियो !
राहगीरों ने संजीवनी 108 एम्बुलेंस को सूचना किया , तो वही सूचना मिलते ही तुरंत कुकदुर के संजीवनी 108 एम्बुलेंस की टीम ने घटना स्थल के लिए रवाना हुए ,और घटना स्थल पहुच कर EMT, रामकुमार परवार ने घायल सचिन पुरानीक उम्र 40 वर्ष और उसकी पत्नी चारू पुरानिक उम्र 32 वर्ष को प्राथमिक उपचार करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुकदुर में भर्ती कराया गया है ! बाकि 2 लोगो पिता जी और बच्चे की स्थिति ठीक है !
सही समय में संजीवनी 108 एम्बुलेंस मिलने के कारन घायल परिवार को तत्काल प्राथमिक उपचार मिलने से उसकी जान बचाने में मदद मिल सकी है ! source - public (reporter - jeevan yadav )
0 टिप्पणियाँ