kawardha breaking news : बोडला ,ग्राम रामचुवा के पास दो बाइको में जबरदस्त टक्कर हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, देखे video

kawardha breaking news:  बोडला ब्लाक अन्तर्गत आने वाले ग्राम रामचुआ के पास का है , जहा पर रविवार दोपहर 2 बजे के करीब दो बाइको का आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई ,


source -public ( reporter -jeevan yadav )


जिस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको संजीवनी 108 एम्बुलेंस के मदद से उपचार के लिए जिले के जिला अस्पताल में  भर्ती कराया गया है , जहा पर घायलों व्यक्ति का उपचार जारी है !

मिली जानकारी के अनुसार सड़क हादसे में घायल व्यक्ति अश्वनी साहू निवाशी - डोंगईटोला अपनी बाइक क्रमाक - CG  09 JH 7539 से जैतपुरी को जा रहे थे !

यह भी पढ़े --  प्रतापपुर मुख्य मार्ग पर बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौके पर हुई मौत ! देखे विडियो !

तभी विपरीत दिशा से आ रहे बाइक क्रमाक - CG 09 JE 0998  में सवार महेश पटेल की आपस में जबर दस्त टक्कर हो गई ! 

हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गई ! जिसको उपचार के लिए  संजीवनी 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती कराया गया है 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

SPONSERSHIP ADS