Skip to content

Breaking news Jabalpur: उफनती नदी में बहा गैस सिलेंडर से भरा ट्रक देखें विडियो।

Breaking news Jabalpur : लगातार हो रही 24 घंटे की मूसलाधार बारिश अब आफत बनकर कहर बरपाने लगी है। बरेला-पडरिया मार्ग पर स्थित तैलीया पुल के नीचे बहने वाली नदी बारिश के कारण उफान पर है।

शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे, सिलेंडरों से लदा एक ट्रक तैलीया पुल पार करते समय तेज बहाव में बह गया। देखते ही देखते ट्रक नदी में समा गया और उसमें लदे गैस सिलेंडर बहने लगे।

यह दृश्य देखकर आसपास के ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर सिलेंडर लूटते नजर आए।

सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू दल मौके पर पहुंच गया है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ट्रक में ड्राइवर और खलासी मौजूद थे या समय रहते बाहर निकल गए।

Gas Truck वीडियो देखें

फिलहाल बचाव कार्य जारी है और प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।

#madhyapradesh #Jabalpur #GasTruck #FlashFlood #ATReel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *