Anuj sharma Net Worth: छत्तीसगढ़ी अभिनेता Anuj Sharma Net Worth के बारे में मीडिया जानकारी के अनुसार 2025 तक, Anuj Sharma की कुल संपत्ति का अनुमान लगभग 15 -25 करोड़ रूपए के बीच है | यह अनुमान उनकी फ़िल्मी करियर ,संगीत उद्योग, मंच प्रदर्शन, प्रोडक्शन कम्पनी,रियल एस्टेट निवेश, और राजनीतिक आय पर आधारित है, हालाकी सटीक आकडे सार्वजानिक रूप से उपलब्ध नही है ये सिर्फ एक अनुमान है !
अनुज शर्मा के आय के साधन CG ACTOR & MLA Anuj Sharma
अनुज शर्मा के आय के अनेक साधन है जिसमे
फिल्म उद्योग
Anuj Sharma छत्तीसगढ़ी सिनेमा के पहले सुपरस्टार माने जाते है! उन्होंने सन 2000 में फिलम मोर छइहां भुईया से डेब्यू किया , जो छत्तीसगढ़ी सिनेमा के आदुनिक युग की पहली फिलम मानी जाति है ! ये फिलम बहुत ही फेमस थी जो टाकिज में 27 हफ्तों तक सिनेमाघर में चली और एक दिन में 8 शो के रिकार्ड के साथ चली ! इस सफलता ने अनुज शर्मा को० रातो रात स्टार बना दिया !
फिल्मो की संख्या : अनुज शर्मा ने लगभग 40 छत्तीसगढ़ी फिल्मो में अभिनय किया है !
प्रमुख फिल्मो के नाम : माया,मिस्टर टेटकू राम,महू दीवाना तहूँ दीवानी,रंगोबती द आयरन लेडी और मार डारे माया मा शामिल है !
अनुज शर्मा प्रति फिल्म 15 लाख रूपए कमाते है !
प्रोडक्शन और निर्देशन : अनुज ने कई फिल्मो का निर्माण और निर्देशन किया है उनकी प्रोडक्शन कंपनी आयुष्मान प्रोडक्शनस ने कई हिट फिल्म बनाई है, जिसमे उनकी प्रोडक्शन आय फिल्म की कमाई का 20- 30 %हिस्सा हो सकती है !
संगीत उद्योग : अनुज शर्मा एक प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी लोक गायक है!
Anuj Sharma ने 100 से अधिक विडियो एल्बम और 200 से अधिक फिल्म और लोक गीत गाए है ! अनुज शर्मा का एक खुद का म्यूजिक लेबल स्टडियो है , आरूग म्यूजिक !
प्रति गीत 25000 रूपए चार्ज करते है!
डिजिटल प्लेटफार्म :
Anuj Sharma एक youtuber है जिसमे विज्ञापन से पैसे मिलते है और स्पन्सोर्शिप से महीने का 50000 – 2 लाख तक कमाते है !
मंच प्रदर्शन स्टेज शो से लगभग एक लाख तक चार्ज करते है जिसमे से एक आय मिलता है !
राजनितिक करियर (आय ): अनुज शर्मा वर्तमान में धरसीवा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक है, जिसमे आय वार्षिक आय बीस लाख रूपए तक हो सकते है !
अनुज शर्मा कौन है ?
रामानुज शर्मा .जिन्हें अनुज शर्मा के नाम से जाना जाता है | अनुज शर्मा का जन्म 15 मई 1976 को भाटापारा ,रायपुर छत्तीसगढ़ में हुवा था |
अनुज शर्मा के माता पिता के नाम टेकेन लाल शर्मा और देहुति शर्मा है |
स्कूली शिक्षा भाटापारा में पूरी की और पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ,रायपुर से इतिहास में मास्टर डिग्री हासिल की !
छत्तीसगढ़ी सिनेमा [ छालीवुड ] के सबसे बड़े सितारे और एक बहुआयामी व्यक्ति है ,अनुज शर्मा एक अभिनेता ,गायक ,संगीतकार ,फिल्म निर्माता ,निर्देशक और राजनेता है !
अनुज शर्मा ने ही छत्तीसगढ़ी संस्कृति और सिनेमा को जो है राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है | आप को बता दे की 2014 में भारत सरकार ने उन्हें कला के क्षेत्र में योगदान के लिए पद्मश्री (पदमाश्री ) अवार्ड से सम्मानित किया गया है !
अनुज शर्मा छत्तीसगढ़ के ऐसे पहले व्यक्ति है जो छत्तीसगढ़ के किसी फिलम हस्ती के लिए पहला अवार्ड था !
आप को बता दे की अनुज शर्मा वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) से धरसीवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक भी है !
CG Actor Anuj sharma net worth
अनुज शर्मा फिल्म (Anuj Sharma Movies )CG Film
अनुज शर्मा के द्वारा बनाई फिल्म बहुत ही हिट होता है और लोग भी इन्हें बहुत पसंद करते है तो आईये जानते है अनुज शर्मा के फिल्मो के बारे में ———–
-
मोर संग चलव (2001 )
-
Ram लखन जैसन बेटवा हमार (2004 )
-
रघुबीर (2007 )
-
किशन अर्जुन (2008 )
-
भांवर (2010 )
-
अजब जिंगी गजब जिंगी (2013 )
-
जय मा शाकंभरी (2014)
-
रंगराशिया द jentalman (2017)
-
मार डारे माया मा (2022 )
-
सुहाग (2025)
Also Read :-
- Bihar breaking news dekhe yaha se click hare!
- Vaibhav suryawanshi biography and net worth click here
Cg Super Star Actor Anuj Sharma networth |