मध्यप्रदेश भोपाल: सरकारी स्कूल में चौथी कक्षा के छात्र से महिला टीचर द्वरा पैर दबवाने का मामला सामने आया है इस घटना का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है! विडियो में साफ साफ तौर पर देखा जा सकता है, की स्कूल की कक्षा में बैठी महिला शिक्षिका अपना एक पैर छात्र से दबवा रही है !
सरकारी स्कूल में छात्र से पैर दबवाती दिखी टीचर विडियो हुवा वायरल विडियो वायरल होने के बाद जाच शुरू-
महिला टीचर : इस माम्मले पर सफाई देते हुए महिला टीचर ने कहा की क्लास में प्रवेश करते समय टूटी हुई टाइल्स के गड्डे में उनका पैर मुड गया था फिर बच्चो ने उन्हें सम्हाल कर कुर्शी पर बैठाया उसके बाद एक छात्र दर्द कम करने के लिए उनका पैर दबा रहा था !
जिला शिक्षा अधिकारी: इस मामले में भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी एन के अहिरवार ने बताया की घटना की जाच की जा रही है जाच पूरी होने के बाद महिला टीचर के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी !
Video dekhe – click here
credit – public