Mp Breaking news : मध्य प्रदेश के सिवनी म पिकनिक मनाने गया 20 साल के युवक ह नदी म बोहागे । घटना का वीडियो भी सामने आया है, जेनमा आयुष नाम के युवक लकड़ी के मदद ले नदी म गिरे चप्पल ला निकालने की कोशिश करत हुए ये हादसा होगे !
चप्पल बह न जाए, इसी जल्दबाज़ी में वह आगे बढ़ता गया आऊ अचानक ओखर पैर फिसल गे , जिससे वह नदी के तेज बहाव में बह गया। घटना जी हे शनिवार के हरे ।
mp सिवनी – आदेगांव थाना प्रभारी पूजा चौकसे ने बताया कि आयुष अपने पांच दोस्तों के साथ पिकनिक स्पॉट परेवा खोह गया था। हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया आऊ आज उसका शव बरामद कर लिया गया।
डिस्क्लेमर – यह news सटीक है या नही इसकी पुष्टि ये वेबसाइट नही करती !credit – आजतक
Video dekhe ——–
मध्य प्रदेश के सिवनी में पिकनिक पर गया 20 साल का युवक नदी में बह गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आयुष नाम का युवक लकड़ी की मदद से नदी में गिरी चप्पल निकालने की कोशिश करता दिख रहा है। चप्पल बह न जाए, इसी जल्दबाज़ी में वह आगे बढ़ता गया और अचानक उसका पैर फिसल गया, जिससे… pic.twitter.com/rMjhje2pVS
— AajTak (@aajtak) July 20, 2025